जिला पंचायत अध्यक्ष की पुत्रवधू बनीं एसडीएम
स्व- पति गिरजेश की अन्तिम इच्छा को किया पूरा
बरा। जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार की पुत्रवधू अंजली गंगवार का यूपी पीसीएस में चयन हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में एसडीएम बनी अंजलि गंगवार की सफलता जितनी व्यत्तिफगत है उससे कहीं ज्यादा प्रेरणादायी है। अत्यन्त प्रतिकूल विषम परिस्थितियों का सामना कर इस क्षितिज को छूकर न केवल अपने स्वर्गीय पति स्व- गिरजेश गंगवार की अन्तिम इच्छा पूरी की बल्कि विभिन्न सामाजिक – मानसिक तनावों का सामना कर रहे प्रतियोगियों को संदेश दिया कि सफलता परिस्थितियों पर निर्भर नहीं होती वरन परिस्थितियों को निर्धारित करती है। ज्ञात हो कि अंजली गंगवार के पति स्व- गिरजेश गंगवार वाणिज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश में सहायक आयुक्त पद पर तैनात थे। दो साल पूर्व उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। पति की मौत के बाद भी अंजली ने हिम्मत नहीं हारी और यूपी पीसीएस की परीक्षा दी। शुरू से ही मेधावी रही अंजलि ने 10 की परीक्षा यू पी बोर्ड़ से 1995 में 19वीं रैंक , 12 वीं यू पी बोर्ड़ से 1997 में 21 वीं रैंक के साथ पास की । 2002 में मोती लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में स्नातक कर , भारत सरकार के पीएसयू, सी एण्ड डीओटी में बतौर रिसर्च इंजीनियर शुरुआत की। एक रात अचानक सब बदल गया। उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग में वाणिज्य कर अधिकारी के रूप में कार्यरत गिरजेश गंगवार की 2016 में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पति के स्वर्गवास से जीवन में आयी शून्यता, डॉक्टर्स की विजिट और सीनियर रिसर्च इंजीनियर पद की जिम्मेदारियों के बीच , एसडीएम बनकर अपने स्वर्गवासी पति की अंतिम इच्छा पूर्ण की। श्रीमति अंजलि गंगवार जनपद जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार की पुत्रवधू हैं। अंजली के यूपी पीसीएस में चयन होने के बाद पौड़ी में बतौरजज तैनात उनकी नंद अनीता गंगवार, नंदोई जज संदीप कुमार के साथ ही ससुर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, देवर केंद्रीय सलाहकार समिति श्रम एवं रोजगार मंत्रलय भारत सरकार डॉ- सुरेश गंगवार, सास जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष सुशीला गंगवार और देवरानी पूर्व जिलापंचायत सदस्य रेनू गंगवार सहित तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी है।