असामाजिक तत्वों से बताया खतरा, सरकारी भूमि पर बनायी हैं झोपड़ियां
रूद्रपुर।रम्पुरा वार्ड 22 की सरकारी भूमि पर पिछले करीब दस दिनों से कब्जा कर झोपड़ियां बनाने वाले मोदी मैदान से उजाड़े गये परिवारों ने आज क्षेत्र के असामाजिक तत्वों से जानमाल व सम्मान का खतरा बताते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोदी मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान उन्हें प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ नगर निगम द्वारा उजाड़ दिया गया था जिसके पश्चात वह रम्पुरा वार्ड 22 स्थित खाली सरकारी भूमि पर अस्थायी रूप से झोपड़ियां बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र के नशेड़ी असामाजिक तत्व आयेदिन यहां आकर उनका सामान जबरन उठाकर ले जाते हैं साथ ही रात्रि में चोरी करने के साथ ही महिलाओं से अभद्रता भी करते हैं। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में उनका रहना दुश्वार हो गया है। रोषित लोगों ने कहा कि शासन प्रशासन उन्हें बताये कि वह परिवार सहित कहां जाकर रहें। यदि उन्हें रहने के लिए उपयुक्त स्थान नहीं दिया गया तो वह कलेक्ट्रेट जाकर प्रदर्शन करेंगे। यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह सामूहिक आत्महत्या को भी बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में विनोद, भागवती, माया, रेखा, मंदारी, किशमी देवी, सावित्री, शीला, सुभाष विशवास, शंकर विश्वास, परितोष वि श्वास, रमेश सरकार, गीता, कैलाश देवी, विमला, उन्नति, गीता, विजय, सुख देव, मोर देवी, निलाई आदि शामिल थे।