किसान की हत्या से सनसनी
हल्द्वानी। गौलापार के पश्चिमी खेड़ा में रहने वाले बुजुर्ग किसान की शव उसकी जमीन पर ही बने नलकूप के कमरे में मिला है। बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। एसपी, सीओ समेत कई थानों की पुलिस ने मौका-मुआयना कर हत्यारों की तलाश कर शुरू दी है। परिजन किसी से भी रंजिश की जानकारी से इनकार कर रहे हैं। पश्चिमी खेड़ा में 67 वर्षीय चंदन सिंह बजवाल पेशे से किसान है। उनके बड़ा बेटा सुरेंद्र खेती बाड़ी करता है, जबकि छोटा बेटे गजेंद्र का खेड़ा में ही रेस्टोरेंट है। गजेंद्र ने बताया कि रात करीब नौ बजे पिता चंदन सिंह खाना खाकर टहलने निकले थे। देर रात तक वह वापस नहीं लौटे तो तलाश शुरू की गई। करीब एक बजे चंदन का शव उन्हीं के फार्म के बने नलकूप के कमरे में पड़ा मिला। उनके गले पर किसी तार या रस्सी के निशान थे। रात करीब दो बजे काठगोदाम थानाध्यक्ष कमाल हसन मौके पर पहुंचे। सोमवार की सुबह एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ डीसी ढौंडियाल समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। मृत्यु के कारणों का सही पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं पुलिस गला दबाकर हत्या मानकर जांच कर रही है। एसओजी को भी हत्यारों तक पहुंचने के लिए लगाया गया है। वहीं गजेंद्र का कहना है कि पिता की किसी से रंजिश नहीं थी। नलकूप के लिए जमीन भी पिता ने ही दान में दी थी। पिता ही नलकूप का संचालन भी करते थे।