सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

0

रूद्रपुर। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में आतंकवादियों की गिरफ्रतारी के पश्चात राज्य में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिसके मद्देनजर पुलिस, खुफिया विभाग, बम निरोधक दस्ता, बम स्क्वाड की टीमें प्रमुख स्थानों पर सघन निरीक्षण अभियान में जुट गयीं। गतरात्रि उक्त टीमों ने रेलवे स्टेशन में निरीक्षण किया और यात्रियों के सामान की जांच की। इस दौरान रेलवे स्टेशन में जगह जगह डॉग स्क्वाड द्वारा निरीक्षण किया गया साथ ही रेले के अन्दर भी यात्रियों के सामान को जांचा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सम्पूर्ण राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है। किसी भी व्यक्ति को कहीं पर भी कोई संदिग्ध लावारिस वस्तु पड़ी दिखायी दे या संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखायी दे तो इसकी जानकारी तुरन्त पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नाम पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा। पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के अलावा रोडवेज, जिला अस्पताल व अन्य सार्वजनिक स्थानों का भी निरीक्षण कार्य जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.