स्वच्छता अभियान चलाकर किया जागरूक
रुद्रपुर। रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने ग्रीन सिटी क्लीन सिटी अभियान के तहत तीसरे सप्ताह भी गांधी पार्क में साफ सफाई की।इस दौरान पार्क में टहलने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रुद्रपुर के एकमात्र गांधी पार्क की दशा सुधारने के लिए रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन द्वारा पिछले दो रविवार से पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है,लेकिन उसके बाबजूद पार्क में जगह जगह गन्दगी बिखरी हुई थी।राइजिंग सदस्यों ने करीब 2 घण्टे अभियान चलाकर पार्क में जंहा तहाँ फैली गंदगी को इकट्टा करके दो स्थानों पर कूड़े का ढेर बना दिया।इस गंदगी में प्लास्टिक के गिलास,दोने, शराब की खाली बोतले ,इंजेक्शन सिरिंज पॉलिथीन आदि शामिल थे।राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि फाउंडेशन सदस्य कड़े परिश्रम से पार्क को साफ करते है,पर ठेली वालों और पार्क में गाड़ी खड़ी करने वालो के कारण पार्क फिर गन्दा हो जाता है।उन्होंने कहा कि पार्क के दोनों मुख्य द्वार बंद करने व गंदगी फैलाने वाली ठेलियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर पिछले दिनों राइजिंग प्रतिनिधिमंडल ने मेयर रामपाल को ज्ञापन भी दिया था,पर आज भी पार्क की स्थिति जस से तस है।राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि पार्क के प्रति नगर निगम का रवैया पूरी तरह उपेक्षित है।उन्होंने कहा कि यदि निगम ने पार्क की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए कोई कदम नही उठाया तो राइजिंग सदस्य निगम गेट पर धरना देंगे। आज स्वच्छता अभियान में शामिल होने वालों मेंसचिव हरीश चैधरी, सचिन आनंद,सुनील आर्य,र शजीव कामरा ,वैभव भुîóी,मानस राय राजू बिष्ट ,महिला राइजिंग अध्यक्ष मनीषा राय, पिंकी तिवारी, नीलम कांडपाल, अनिता मिश्रा, हेमलता तिवारी,दीप जोशी आदिथे।