अंग्रेजी शराब की11पेटियों के साथ दो तस्कर दबोचे
काशीपुर। अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्रतार करने में सफल का पाई है वहीं टांडा उज्जैन चैकी पुलिस ने जहरीली शराब के कारोबारी को दबोच लिया। दोनों ही आरोपियों से पूछताछ के बाद उनका धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान कर दिया गया। कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि जराएम कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कटोराताल चैकी में तैनात चैकी में तैनात एस आई जावेद मालिक को े मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग तस्करी के शराब की बड़ी खेप लेकर स्टेशन रोड से होते हुए कही जा रहे है इसी सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने मालगोदाम के समीप से गुजर रहे मैक्स संख्या सी एच 01बी एमध्4734 को शक के आधार पर रोक कर जब तलाशी ली तो उसमें से अंग्रेजी शराब की 11 पेटियां बरामद हुई। कार्यवाही के दौरान शराब के दो तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस की कड़ी पूछताछ में अपना नाम गनेशपुर केलाखेड़ा निवासी रमनदीप सिंह पुत्र हरभजन सिंह तथा दूसरे ने दीपक सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी दुगार धारा अल्मोड़ा बताया। पुलिस ने पूछताछ के बाद शराब के गैरकानूनी कार्य मे प्रयुक्त वाहन को सीज करते हुए पकड़े गए शराब तस्करों का धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान कर दिया। वहीं गश्ती पुलिस ने टांडा उज्जैन निवासी नंदकिशोर पुत्र गंगाराम को शुगर फैक्टरी गेट के पास से दबोचकर तलाशी के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की। वहीं कुंडेश्वरी चैकी पुलिस ने ढकिया नंबर 2 निवासी शेर सिंह पुत्र हरदयाल नामक एक शख्स को दबोचकर उसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। पकड़े गए सभी अभियुक्तों का पुलिस द्वारा चालान कर दिया गया।