महिलाओं का एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन
रुद्रपुर,2 जुलाई। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में नशे के कारोबार का विरोध करने पर मिल रही धमकियों के खिलाफ आज ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। एसएसपी को दिये गये ज्ञापन में उन्होंने बताया किट्रांजिट कैंप क्षेत्र में धड़ल्ले से नशे का अवैध कारोबार चल रहा है जिसका वहां की महिलाएं आयेदिन विरोध कर रही हैं जिस पर पुलिस कार्रवाई कर नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है जिसके चलते नशे का कारोबार करने वाले लोग अब उन्हें धमकियां दे रहे हैं जिससे महिलाओं में भय है। महिलाओं ने मांग की कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से अवैध शराब का कारोबार जड़ से समाप्त किया जाये और नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये ताकि महिलाएं सुरक्षित रह सकें। धरना प्रदर्शन करने वालाें में गीता, सावित्री, नारायण, महेश, शंकर, सिमरन, मंजू, दिलीप, अमित, विनय, विजय, अभिषेक, देव, कृष्णा, शान्ति, ममता, सीमा, दिलीप, बाबू, सुषमा, दिपंकर, प्रकाश, अशोक, प्रवेश, हसीना, कोनिका, पुष्पा, नीलू, पारूल, आशा सरकार, सुशीला गुप्ता, सरिता अधिकारी, मुकेश सरकार, मीनू, सुनीता, सुशील गुप्ता, निरंजन, पिंटू, बिट्टू सहित अन्य लोग शामिल थे।