बहुद्देशीय शिविर का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

0

खटीमा। विधायक पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से विकास खण्ड कार्यालय परिसर में समाज कल्याण विभाग/उत्तराखंड बहुउद्देश्यीय वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड /महिला कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों/ जन जन तक पहुंचाने हेतु बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें वृद्धावस्था, दिव्यांग, जन्म से दिव्यांग, किसान, विधवा, परित्यक्ता, अविवाहित, निराश्रित महिला पेंशन के आवेदन पत्र लिये गये जिसमें दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, कान की मशीन आदि कृत्रिम अंग चिकित्सक के परामर्श के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाए गये। चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांगों के परीक्षण के उपरांत दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएंगे तथा सामान्य चिकित्सा एवं उपचार की व्यवस्था भी कराई जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न कल्याणकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारी/ प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.