रूद्रपुर जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा शुरू

विधायक और डीएम ने किया शुभारम्भ,आयुष्मान कार्डधारकों को निःशुल्क मिलेगी सुविधा

0

रुद्रपुर। जिला चिकित्सालय परिसर में आज डायलिसिस यूनिट का शुभारम्भ किया गया। विधायक राजकुमार ठुकराल एवं जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने संयुक्त रूप से धार्मिक अनुष्ठानों के बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में फीता काटकर उदघाटन किया। जिलाधिकारी ने डायलिसिस कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होेंने कहा कि जिला चिकित्सालय में डायलिसिस जांच के लिए आने वाले रोगियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और जिन रोगियों के पास आयुष्मान कार्ड है उन्हें इस सेवा का निःशुल्क लाभ दिया जाये। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में प्रारम्भ की गयी आयुष्मान योजना के तहत कार्डधारकों को सभी उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके लिए सरकार द्वारा कई निजी चिकित्सालयों को भी चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि डायलिसिस यूनिट में जांच कराने आने वाले रोगियों को निःशुल्क सुविधा देने में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आये। यदि किसी भी रोगी ने इस संबंध में शिकायत की तो निश्चित रूप से जांच के पश्चात कार्रवाई की जायेगी। विधायक ठुकराल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्पूर्ण देश में स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब परिवार तक पहुंचाने के लिए निरन्तर योजनाएं बनाकर उन्हें धरातल पर लागू किया है। उनके सपनों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए धन की कमी नहीं होने दी जायेगी। जिला चिकित्सालय के पीएमएस डा. तारादत्त रखोलिया ने बताया कि डायलिसिस के लिए गुर्दे और मधुमेह के रोगियों को हल्द्वानी एसटीएच या अन्य चिकित्सालयों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में राही केयर संस्था द्वारा डायलिसिस यूनिट स्थापित की गयी है। पहले चरण में 10 डायलिसिस मशीनें लगायी गयी हैं जिनका आज से संचालन शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन करीब दो दर्जन मरीज गुर्दे से जुड़े रोगों व उच्च रक्तचाप की समस्या को लेकर पहुंचते हैं जिन्हें डायलिसिस जांच की आवश्यकता होती है। राही केयर संस्था के महेश शर्मा ने बताया कि एक डायलिसिस मशीन की कीमत करीब 5.5 लाख रूपए है। इस यूनिट को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए आरओ आदि की भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि डायलिसिस की प्रक्रिया को तब अपनाया जाता है जब किसी व्यक्ति के गुर्दे सही प्रकार से काम नहीं करते। गुर्दे से जुड़े रोगों मधुमेह के रोगी व उच्च रक्तचाप जैसी स्थितियों में कई बार डायलिसिस जांच करानी पड़ती है। यूनिट में दो चिकित्सक, चार स्टाफ नर्स, दो मैनेजर, दो टेक्नीशियन व दो हाउस कीपिंग स्टाफ कार्यरत रहेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं में और सुधार लाने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी जेसी कांडपाल, प्रभारी सीएमओ डा. उदयशंकर, डा. बसंत, जिला क्षय रोग अधिकारी हरेंद्र मलिक, प्रबंधक डा. अजयवीर सिंह, रंजना वालिया आदि मौजूद थे।
डीएम ने लगायी पीएमएस को फटकार
रूद्रपुर। जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट के उदघाटन मौके पर जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने मौके पर मौजूद जिला चिकित्सालय में पीएमएस डा. तारादत्त रखोलिया को कड़ी फटकार भी लगायी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान योजना के तहत कार्डधारकों को सभी जांचें व उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन जिला चिकित्सालय में एक महिला द्वारा उनसे शिकायत की गयी कि यहां लैब में जांच के नाम पर 250 रूपए वसूले गये। इसके प्रमाण में महिला ने रसीद भी दिखायी। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि मामले की जांच के पश्चात उन्होंने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई भी की। भविष्य में यदि इस प्रकार की कोई भी शिकायत उनके समक्ष आयी तो इसके लिए पीएमएस आप स्वयं भी दोषी माने जायेंगे क्योंकि जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं संभालना आपका काम है। यदि किसी भी रोगी से जांच के नाम पर पैसा लिया गया अथवा चिकित्सा व्यवस्थाओं में कोई भी कमी पाये जाने की शिकायत मिली तो निश्चित रूप से आपके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.