नशे में पुलिस ने कर्नल की पत्नी से की बदतमीजी
कर्नल की पत्नी के बुलावे पर थाने पहुंचे पत्रकार की पिटाई, दोनों घटनाओं के वीडियों वायरल,दो पुलिस कर्मी सस्पेंड
देहरादून। राजधानी में दो मेजर की शहादत को अभी लोग भुला नही पाये थे कि नशे में धुत्त राजधानी की मित्र पुलिस व सीपीयू पुलिस की संयुक्त गुंडई सामने आई है। पुलिस ने कार सवार कर्नल की पत्नी की पत्नी के साथ खुलेआम बदतमीजी के साथ ही थाने में मिलने पहुंचे पत्रकार की बेहरहमी से पिटाई कर दी। मामले का वीडियों वायरल होने पर दो सिपाहियों को संस्पेंड करने की खबर है। जानकारी के अनुसार मामला नेहरू कालौनी थाने का है जहां बीती रात करीबन 9 बजें ले0 कर्नल की पत्नी पायल पटवाल अपने सहयोगी युवक के साथ विधानसभा चैक से कार से जा रही थी कि तभी सीपीयू ने उन्हें रोका। आरोप है कि सीपीयू ने युवक को गाली से सम्बोंधित किया जिसका कर्नल की बीबी और युवक सूरज रोथाण ने विरोध किया जिस पर सीपीयू व पुलिस कर्मी और हावी हो गये और पास ही में बनी पिकेट में ले गये। जहां नशे की सामग्री सुल्फे की बनी सिगरेट देख कर्नल की पत्नी ने वीडियों बनाना शुरू कर दिया। जिससे सीपीयू का पारा चढ़ गया और वायरल वीडियों में वह कर्नल की पत्नी को वीडियो बनाने पर मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज करने की धमकी देते हुये पिकेट से बाहर निकलते हैं और महिला व उसके साथियों को नेहरू कालोनी थाने ले आते हैं,जहां महिला द्वारा किसी अनहोनी के डर से अपने परिचित पत्रकार अनुपम खत्री को बुलाया जाता है। जहां पत्रकार पुलिस के सामने महिला की आपबीती सुनता है तो पुलिस व सीपीयू को ये नागवार गुजरा और पुलिस पत्रकार को भी धमकाने ने नही चूकती। थाने में पुलिस व महिला एवं पत्रकार और पीड़ित युवक का दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है, पुलिस एंव सीपीयू पर मारपीट का आरोप लगाते हुये कर्नल की पत्नी ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि पुलिस ने मेरे और मेरी साथी के साथ पहले बदतमीजी की और बाद में बचाव में आये पत्रकार को बुरी तरह पीटा गया। महिला ने सीपीयू के राजेन्द्र सिंह व पुलिस कर्मी चन्द्र मोहन सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। इधर इस घटना से दून पुलिस एंव सीपीयू की घटना ने एक फिर शर्मशार किया है इस बार घटना की शिकार कर्नल की पत्नी और पत्रकार हुये है। महिला का आरोप है कि ये पुलिस कर्मी सुल्फे के नशे में थे, मामले का संज्ञान लेते हुये दो पुलिस कर्मियों को संस्पेड कर दिया गया हैै। राजधानी में सीपीयू की गुडंई नई बात नहीं है। सीपीयू चेंकिग के नाम परिवार के साथ घुमने निकले लोगों पर भी कड़ा शिंकजा कसती नजर आती है, खासकर महिलाओं के साथ सीपीयू के विवाद अधिकतर सामने आ रहें है। सीपीयू के बढ़ते विवाद से इसकी कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है।