सीएम के स्टिंग पर विपक्ष का हंगामा

सदन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी, विपक्ष ने उठाई स्टिंग की जांच की मांग

0

देहरादून। विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नकाल से पूर्व ही विपक्ष ने सीएम के स्टिंग को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान विपक्ष ने बेल में आकर सरकार के िखलाफ नारेबाजी करते हुये स्टिंग पर नियम 310 के तहत चर्चा कराने की मांग की। जिस पर विधानसभाध्यक्ष ने नियम 58 के तहत चर्चा करने का आश्वासन दिया। विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन विपक्ष ने प्रश्नकाल शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश व प्रीतम सिंह ने ये कहकर हंगामा शुरू कर दिया कि एक तरफ भाजपा सरकार जीरो टालरेंस की बात करती है तो वही दूसरी और एक चैनल मालिक सीएम व उनके रिश्तेदार व ओएसडी के स्टिंग का दावा करता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर सीएम पाक साफ है तो स्ंिटग दिखाने की अनुमति क्यों नही देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, प्रदेश के सीएम से लेकर अधिकारियों तक का स्ंिटग सामने आना जीरो टॉलरेंस की पोल खोल रहा है। उन्होंने विधानसभाध्यक्ष से स्ंिटग मुद्दे पर नियम 310 के तहत चर्चा कराने की मांग की। लेकिन विधानसभाध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने इस नकार दिया। जिस पर विपक्ष पीठ के सामने आ गया और सरकार के िखलाफ नारेबाजी करने लगा। तब विधानसभा अध्यक्ष ने स्टिंग मामले पर नियम 58 के तहत सुनने का आश्वासन दिया। संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने कहा इस स्टिंग पर चर्चा करने का कोई मतलब नही है क्योंकि मामला कोर्ट में विचारधीन है, कोर्ट में चल रहें मामले में सरकार कोई हस्तक्षेप नही करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.