नगर पालिका प्रशासन ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण

0

गदरपुर। आवास विकास कालोनी में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद
एवं नगर पालिका के स्वामित्व वाला पार्क की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को पालिका प्रशासन की टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। गौरतलब हो कि बीती 14 फरवरी को आवास विकास कालोनी में कुछ लोगों द्वारा पार्क की भूमि में अवैध रूप से बाउंड्री वाल बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया था, जिसकी जानकारी होने पर सभासद मनोज गुम्बर के नेतृत्व में वार्डवासियों द्वारा विरोध करते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। वार्डवासियों द्वारा अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। अधिशासी अधिकारी द्वारा इस संबंध में पुलिस एवं उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद को अवगत कराया गया था। बुधवार को परिषद से पहुंचे जेई सुरेश कुमार, पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस एवं अधिशासी अधिकारी हरीचरण सिंह द्वारा पुलिस फोर्स एवं पालिका कर्मियों की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। इस मौके पर सभासद मनोज गुंबर, तारीख उल्ला खान, जुगल किशोर गुप्ता, सीताराम सिंह, एडवोकेट सुनील छाबड़ा, ज्ञान चंद बजाज, अशोक अनेजा, डा- वीके त्यागी, सोमनाथ ग्रोवर, संतलाल हुड़िया, हेमंत जोशी, अशोक बजाज, आकाश कोचर, रमेश मदान, रेवती उपाध्याय, आनंदी देवी आदि सहित तमाम वार्ड वासी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.