मदरसा के छात्र छात्राओं ने निकाली शांति यात्रा
रूद्रपुर। सीर गोटिया स्थित मदरसा जामियातुल हसनात के छात्र-छात्रओं एवं अध्यापको ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सी-आर-पी-एफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि देते हुए शान्ति यात्रा निकाली। शान्ति यात्र सीर गोटिया इन्द्रा चैराहा से गल्ला मण्डी, भगत सिंह चैक होते हुए मदरसा जामियातुल हसनात पर समाप्त हुई। जिसमें मदरसा जामियातुल हसनात के बच्चों ने अपने-अपने हाथों में इस हमले की निन्दा एवं शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित करते हुये बैनर, पोस्टर एवं तख्तियां लेकर मौन अवस्था में शान्ति मार्च किया। शान्ति मार्च के बाद मदरसा जामियातुल हसनात के सामने मैदान में शोकसभा का आयोजन किया। इस अवसर पर मदरसा जामियातुल हसनात के प्रबन्धक मुहम्मद फैजान रजा रिजवी ने कहा कि आज पूरे देश में पुलवामा हमले को लेकर गम व गुस्सा है। इस मुश्किल वक्त में जिस प्रकार पूरा देश शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़ा है उस प्रकार हम भी उनके दुःख र्दद में बराबर के शरीक है। मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना फुरकान खान ने कहा इस्लाम किसी भी तरह आतंक वाद या किसी बेगुनाह को कत्ल करने की इजाजत नही देता। इस अवसर पर उप प्रधाना चार्या सबीहा नाज, सादिया नाज, मौलाना मुस्तफा रजा, अमित कुमार, तरन्नुम खांन, निशा परवीन, फरहाना, नेहा, निशा बेगम, शबनम नेहा सोफिया, राहुल सिंह, सुमित दास आदि उपस्तिथ रहे।