ट्रांजिट कैम्प रोड नहीं बनने पर सीएम का फूंका पुतला

0

रुद्रपुर। पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में मौजूद ट्रांजिट कैम्प के मुख्य मार्ग घोषणा के बावजूद भी निर्माण कार्य न कराये जाने से रोषित गरीब बस्ती आजाद मार्चा के संयोजक दिलीप अधिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर गुबार निकालते हुए शिव नगर चामुंडा मंदिर के समीप जलभराव क्षेत्र में भाजपा व मुख्यमंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के बीच उनके पुतले को आग के हवाले किया साथ ही रोषित लोगों ने कल 20 फरवरी को सांसद भगत सिंह कोश्यारी व 21 फरवरी को विधायक राजकुमार ठुकराल के पुतले फूंकने का भी ऐलान किया। दिलीप ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद मात्र 9सौ मीटर मार्ग निर्माण का पैसा भेजा गया। टेण्डर होने बाद भी ठेकेदार ने काम करने से मना कर दिया। शिवनगर से सिडकुल ढाल तक के जर्जर मार्ग में जगह जगह जलभराव होने से प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित हो रहीं हैं। जिसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को होने के बावजूद भी जनहित में मार्ग निर्माण नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि वह अब तक इस संदर्भ में उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक से कई बार वार्ता की लेकिन महज आश्वासन ही मिला। उन्होंने कहा कि जब तक ट्रांजिट कैम्प का मुख्यमार्ग नहीं बनेगा वोट नहीं का नारा बुलन्द किया जायेगा। पुतला फूंकने वालों में रोबिन विश्वास, अशोक सागर, मनोज दास, विनेश गुप्ता, रोबिन सरकार, सरस्वती, रूप चांद दास, हरिदास, जीएल गंगवार, एमपी मौर्या, आसेराम, गीता देवी, उमा सरकार, अजीत, शिवकुमार आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.