सदन में उठी आवाज,पाक को सिखाओ सबक

विधानसभा में प्रश्नकाल स्थगित कर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

0

देहारादून। देश में शहीदों शहादत रूकने का नाम नही ले रही है, विधान सभा सत्र की कार्यवाही के दौरान सदन ने आज प्रश्नकाल स्थगित कर शहीद सैनिकों की शहादत पर दुख जताते हुये पाकिस्तान को सबक सिखाने पर जोर दिया गया। सदन में 2 मिनट का शोक रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने शहीद सैनिकों के मुद्दे पर कार्यवाही स्थगित करने की मांग की। जिस पर संसदीय कार्यमंत्री ने प्रस्ताव स्वीकारते हुये प्रश्नकाल को स्थगित कर निधन की सूचना पर चर्चा करने का अनुरोध स्वीकार किया। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि 14 फरबरी पुलबामा घटना को हम अभी भूल नही पाये थे कि कल देहराूदन के मेजर चित्रेश विष्ट की शहादत की खबर आ गई। जिनकी मार्च में शादी होनी थी, जिनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। श्री पंत ने कहा कि सरकार शहीद सैनिक के परिवार के साथ है। नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि आज फिर देहरादून का एक लाल शहीद हो गया। चुक्खु मोहल्ला देहरादून के मेजर विभूती शंकर ढोढियाल आंतकवादियों से लोहा लेते हुये शहीद हो गये। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि लगातार हमारे सैनिक शहीद हो रहें है, ऐसे में भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। उप नेता प्रतिपक्ष करन मेहरा ने कहा कि चित्रेश के परिवार से उनके पड़ोसी गांव से है, मैं उनको भली भांति जानता हूं और उनकी पीड़ा को नजदीक से समझता हूं। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि शहीद चित्रेश की शहादत से मैं काफी दुखी हूं मेरे मन में उनके परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं है। शहीद सैनिकों को श्रंद्धाजलि के पश्चात दो मिनट का मौन रख सदन की कार्यवाही को 40 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं कांग्रेस विधानमंडल दल द्वारा आज शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए आज सदन की कार्यवाही में सम्मिलित न होने का निर्णय लिया। आज त्रिवेंद्र सरकार का वार्षिक बजट पेश किया जाना है जिसे शाम चार बजे वित्त मंत्री प्रकाश पंत सदन के पटल पर रखा जायेगा।
विस अध्यक्ष समेत कई विधायकों के छलके आंसू
देहरादून। विधानसभा में शहीद सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान विधानसभाध्यक्ष समेंत विधायक करन मेहरा व गणेश जोशी भावुक हो गये और अपने आंसू नही रोक पाये। सदन में संवेदना व्यक्त करने के दौरान विधानसभाध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल, विधायक करन मेहरा, विधायक गणेश जोशी अपनी भावनाओं को रोक नही पाये और उनके आंसू निकल गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.