नहीं पहुंचे मोदी, निराश हुए हजारों लोग

मोबाइल पर किया सम्बोधित, पीएम ने मांगी माफी

0

रूद्रपुर। प्रधान नरेन्द्र मोदी का दौरा आज आखिरकार मौसम की खराबी के चलते रद्द हो गया। पीएम का दौरा रद्द होने से हजारों की भीड़ को जनसभा स्थल से निराश होकर लौटना पड़ा। पीएम नरेन्द्र मोदी का आज रूद्रपुर के मोदी मैदान में महारैली का कार्यक्रम था। तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी को यहां 2.55 बजे किच्छा बाईपास रोड स्थित मोदी मैदान में पहुंचना था। सुबह से रूक रूक होकर हो रही बारिश के कारण सुबह से ही मोदी के कार्यक्रम को लेकर संशय की स्थिति बनी हुयी थी। रूद्रपुर आने के लिए पीएम दिल्ली से चलकर सुबह सात बजे ही देहरादून पहुंच गये थे। मौसम खराब होने के कारण पीएम को चार घंटे देहरादून में इंतजार करना पड़ा। इसके बाद वह कालागढ़ के लिए रवाना हुए। बताया जाता है कि कार्बेट पार्क में भ्रमण के बाद पीएम रूद्रपुर आने के लिए घंटों तक मौसम साफ होने का इंतजार करते रहे लेकिन मौसम नहीं खुला। खराब मौसम के कारण पीएम का हैलीकाॅप्टर उड़ान नहीं भर पाया। इसके बाद पीएम का सड़क मार्ग से आने का भी कार्यक्रम बनाया गया था लेकिन मौसम और समय अभाव के चलते यह भी संभव नहीं हो पाया। जिसके चलते आखिरकार शाम पांच बजे पीएम का दौरा निरस्त होने की सूचना दी गयी। जनसभा स्थल पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंच से पीएम का दौरा र्द होने की जानकारी दी तो जनसभा स्थल पर सुबह से पीएम की राह देख रहे हजारों लोग मायूस हो गये। हालाकि पीएम ने मोबाइल से जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान पीएम ने खराब मौसम का हवाला देते हुए रूद्रपुर नहीं पहुंच पाने के लिए खेद भी जताया और सभा में पहुंचे लोगों से माफी मांगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.