घायल युवक की मौत पर अस्पताल में हंगामा

0

रुद्रपुर। सड़क हादसे में घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने मौत के बाद भी जबरन पैसा ऐंठने की नीयत से मृतक को वेंटीलेटर पर रखा दर्शाया और परिजनों को धोखा देते रहे। इसको लेकर आज अस्पताल में जबरदस्त हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है। जानकारी के अनुसार किच्छा निवासी नाजिम पुत्र मो- अली ने बताया कि उसके भाई अब्दुल अली मुन्ना का 5 फरवरी को एक्सीडेंट हो गया था और उसे उपचार के लिए किच्छा रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसका कहना है कि वह गरीब परिवार का है और किसी तरह धन की व्यवस्था कर अपने भाई का उपचार करा रहा था। गत दिवस जब उसने आईसीयू में डाक्टर से मुलाकात की तो उन्होंने मरीज को ले जाने को कहा तो पता चला कि मुन्ना की मौत हो गयी है और अस्पताल प्रबंधन ने शव ले जाने के लिए 1-71लाख रूपए मांगे। उनका आरोप है कि मुन्ना की मौत पूर्व में हो गयी थी लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने जबरन धन ऐंठने के लिए उसे जिंदा दर्शाते हुए वेंटीलेटर पर रख दिया। इसको लेकर मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा जिससे वहां अफरा तफरी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। इस दौरान हंगामा करने वालों में हसीना बेगम,नाजिम, बिलाल, मंगल, असलम, सुरेंद्र,अंकित, रंजीत, नूरी, पूजा, फरीदा, माजिदा,मोनिका,सोनू, खुशनुमा, रूखसार, भूरी, खुशी आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.