मोदी का रूद्रपुर दौरा मात्र ढकोसलाःबेहड़
रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 फरवरी को नगर के प्रस्तावित दौरे को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने ढकोसला बताया है। अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान श्री बेहड़ ने आरोप लगाया कि हर मोर्चे पर विफल हो चुकी केन्द्र सरकार के मुिखया जनता के बीच आने का अधिकार खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि झूठ की बुनियाद पर टिकी यह सरकार अब कुछ ही दिनों की मेहमान है। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भी मोदी ने नगर में अपनी जुमले बाजी की थी। जिस तरह 2014 के आम चुनाव में उन्होनें झूठे सपने दिखाकर देश की सत्ता हथियाई थी। आज प्रधानमंत्री मोदी के पास अपनी उपलब्धियां गिनाने के नाम पर कुछ नहीं है। वह सिर्फ गांधी नेहरू परिवार पर अभद्र टिप्पणी कर और जात-पात की राजनीति से दोबारा देश में सरकार बनाना चाहते हैं। श्री बेहड़ ने भाजपाईयों से सवाल किये कि अयोध्या में राम मन्दिर बनाने, धारा 370 हटाने, देश में अच्छे दिन कब आयेगें, पैट्रोल- डीजल, घरेलू गैस की मार झेल रहे आम लोगो से सरकार अपना पांच साल पुराना वादा कब पूरा करेगी, विदेशों से काला धन कब वापिस आयेगा और प्रत्येक भारतीय के खाते में 15 लाख रूपये कब आयेगें, गंगा की सफाई, सांसदों द्वारा गोद लिये गये आदर्श गावों की तस्वीर बदलने, किसानों के हित के लिये फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक कब बढाया जायेगा, नोट-बंदी से क्या हासिल हुआ और कितने आतंकवादियों की कमर टूटी व नकली नोटों को धंधा कितना कम हुआ, राफेल का सच क्या है और मोदी इसमें जेपीसी बनाने से क्यों डर रहे है, आरबीआई, सीबीआई, ईडी, इन्कम टैक्स जैसे विभागों की स्वायत्तता संदेह के घेरे में है और उनके अफसर क्यो इस्तीफे दे रहे ह जैसे जनता से किये वादे क्या हुए? उन्होंने कहा कि इन वादों से प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार सिर्फ जनता को बहका रही है। श्री बेहड़ ने कहा कि अब तक रूद्रपुर में बसे लाखों नजूलवासियों को उनका मालिकाना हक नहीं मिला। देहरादून को स्मार्ट सिटी का दर्जा पूरा नहीं हो पाया। डबल इंजन सरकार होेने के बावजूद उत्तराखंड राज्य के आर्थिक हालात सुधर नहीं रहे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत भाजपा सरकार देश भर में ढिंढोरा पीटती रही लेकिन अब तक रूद्रपुर में ट्रचिंग ग्राउण्ड तक नहीं बन पाया। उज्जवला योजना के तहत कई फीसदी लोगों को अब तक गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पाया जिन्हें सिलेंडर उपलब्ध हुआ वह दोबारा उसका प्रयोग नहीं कर पाये। श्री बेहड़ ने ेकहा कि यदि भाजपा सरकार की नीतियां जनहित में हैं तो अब तक उत्तराखंड मे तमाम किसानों ने आत्महत्या क्यों की? उन्होंने कहा कि यदि देश के प्रधानमंत्री 56 इंच का सीना होने की हुंकार लगाते हैं तो वह जनता से जुड़े इन सभी सवालों का जबाब दें कि आखिर जो जनहित में कार्य उन्होंने पिछले पांच वर्षों में नहीं किये उसका जबाब देश की जनता को दें। प्रेस वार्ता में हिमांशु गावा, जगदीश तनेजा, नन्द लाल, सौरभ चिलाना, मीना शर्मा, स0 सुक्खा सिंह, परिमल राय, राजीव कामरा आदि भी मौजूद थे।