मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी पहुंची रुद्रपुर
रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 फरवरी को किच्छा बाईपास रोड स्थित मोदी मैदान में जनसभा होनी है जिसको लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट हो चुका है। आज दिल्ली से आयी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम ने डीआईजी के नेतृत्व में जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और तमाम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 14 फरवरी को पीएम मोदी रूद्रपुर पहुंचेंगे जिसको लेकर उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक प्रशासन अलर्ट हो चुका है। पूर्व में जिला प्रशासन ने जनसभा स्थल को अपने कब्जे में लेकर पूरा मैदान साफ कर दिया है और जनसभा स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था तैनात करना शुरू कर दी है। आज दिल्ली से एसपीजी के डीआईजी समेत तमाम आलाधिकारी जनसभा स्थल पर पहुंचे। डीआईजी ने जनसभा स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार से पीएम मोदी की जनसभा में कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए। पूरा मैदान अब जिला प्रशासन और एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान डीएम नीरज खैरवाल, एसएसपी वरिंदर जीत सिंह, एडीएम जगदीश कांडपाल, सीओ हिमांशु शाह, एमएनए जयभारत सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे।