पेड़ ने बचाई 48 यात्रियों की जान
ड्राइवर की लापरवाही से रोडवेज की एक बस ज्योलीकोट में खाई की ओर लुढ़की बस
हल्द्वानी। तेज गति से बस चला रहे एक ड्राइवर की लापरवाही से रोडवेज की एक बस ज्योलीकोट में पैराफिट तोड़ते हुए खाई की ओर लुढ़क गई। लेकिन बस कुछ पेड़ों के सहयोग से रास्ते में ही अटक गई। बस में 48 यात्री सवार थे। इस एक्सीडेंट में जहां बस चालक परिचालक सहित तीन लोग घायल हो गए जबकि बाकी सवारियों की भी जान पर बन आई थी। सभी सवारियों ने किसी तरह बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए 3209 सायं छह बजे नैनीताल से हल्द्वानी आ रही थी। बस चालक बस को तेज गति व लापरवाही से चला रहा था। तो बस ज्योलीकोट के पास एक नंबर बैंड पर पैराफिट तोड़कर खाई में जा गिरी लेकिन बीच में कई पेड़ों के आ जाने से बस पेड़ों में अटक गई। बस में सवार 48 यात्रियों की जान पर बन आई थी। बस में खाई में गिरने की सूचना पर स्थानीय लोग एकत्र हो गए। उन्होंने बमुश्किल सभी यात्रियों को बाहर निकाला। उन्हें हल्की चोटें आई थी। उन्हें प्राइवेट वाहनों से हल्द्वानी भेजा। इस दौरान बस चालक लालकुआं निवासी महेश परिचालक रुद्रपुर निवासी दीवान सिंह बिष्ट व एक अन्य घायल यात्री को नैनीताल स्थित बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने परिचालक व यात्री को छुट्टी दे दी जबकि चालक को इलाज चल रहा है। रोडवेज बस में सवार यात्रियों का कहना है कि चालक बस तेज गति से चला रहा था। इस दौरान एक कार को बचाने के चक्कर में बस पैराफिट तोड़कर खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलने के बाद नैनीताल विधायक संजीव आर्य, एडीएम हरवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। घटना स्थल पर यात्रियों के जूते-चप्पल व अन्य सामान फैल गया। इस दौरान यात्री डरे सहमे रहे। उन्होंने जीवनदान मिलने पर अपने प्रभु का आभार व्यक्त किया। दुर्घटना के दौरान यात्रियों को लेकर अजीबोगरीब स्थिति रही। पुलिस जहां बस में 35 यात्री बता रही थी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बस में 48 यात्री थे।