मोदी मैदान में अतिक्रमण पर फिर गरजी जेसीबी

0

रुद्रपुर। आगामी 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किच्छा बाईपास मार्ग पर एफसीआई गोदाम के सामने स्थित मोदी मैदान में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों के संदर्भ में आज भी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की देखरेख में दो जेसीबी मशीनों की मदद से दर्जनों अतिक्रमण ध्वस्त कर दिये गये। इस दौरान अतिक्रमणकारी परिवारों ने अधिकारियों के समक्ष गिड़गिड़ाकर राहत देने की गुहार लगायी लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और उनके आशियानों को जमींदोज कर दिया। इससे पूर्व उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा व सीओ हिमांशु शाह की अगुवाई में तमाम अधिकारी व पुलिसकर्मी लाव लश्कर के साथ मोदी मैदान पहुंचे। टीम को देखते ही किच्छा बाईपास के किनारे मोदी मैदान में पिछले कई दशकों से रह रहे अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया। अधिकारियों ने वहां रह रहे सभी परिवारों को तत्काल अपना सामान हटा लेने के निर्देश दिये। इसके पश्चात महिलाओं व छोटे बच्चों ने अधिकारियों के समक्ष राहत देने की गुहार लगायी लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। करीब एक घंटा समय देने के पश्चात अतिक्रमण पर अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी मशीनें गरजने लगीं। देखते ही देखते एक के बाद एक आशियाना जमींदोज होता चला गया। वहां रह रहे परिवार रोते बिलखते अपना घर उजड़ते देखते रहे। एसडीएम युक्ता मिश्रा व सीओ हिमांशु शाह ने बताया कि अभी तक मोदी मैदान से लगभग 100 अतिक्रमण ध्वस्त किये जा चुके हैं साथ ही अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी भी दी जा रही है किभविष्य में उक्त भूमि पर पुनः अतिक्रमण का प्रयास किया तो कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा के पश्चात भी यहां सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रहेगी साथ ही निगम प्रशासन को यह जिम्मेदारी दी गयी है कि वह मोदी मैदान पर किसी भी दशा में अतिक्रमण न होने दे। अभियान के दौरान ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, आवास विकास चैकी प्रभारी योगेश कुमार, नगर निगम के कर निरीक्षक वीसी रेखाड़ी, सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, सफाई नायक गौतम सिंह समेत तमाम पुलिस व निगम के कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.