एडीजी अशोक कुमार ने घायल पंकज का जाना हाल,घटनास्थल का किया निरीक्षण

0

रुद्रपुर,1 जुलाई। प्रदेश के एडीजी लॉ एण्ड आर्डर अशोक कुमार ने आज मां सर्वेश्वरी कालोनी में बीते दिनों हुई हत्या व डकैती के मामले में निरीक्षण के दौरान परिजनों को ढांढस बंधाया और मेडिसिटी हास्पिटल में भर्ती घायल गृहस्वामी पंकज श्रीवास्तव का हाल जाना। उन्होंने घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द ही सलाखों के पीछे धकेलने का भरोसा दिया। एडीजी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो मृतका अर्पणा के पिता एवं भाईयों ने उन्हें बताया कि पुलिस द्वारा कई बार घटनास्थल का निरीक्षण किया जा चुका है लेकिन अभी तक घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की पकड़ से बाहर है। उनका कहना था कि घटना के बाद परिजनों को जानमाल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि अब भवन में सीसी टीवी कैमरे भी लगा दिये गये हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। मृतका अपर्णा के पिता ने रोते हुए एडीजी से पुत्री के हत्यारों को सजा दिलाने का आग्रह किया जिस पर एडीजी अशोक ने घटना पर गहरा दुःख जताया साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे। बाद में एडीजी मेडिसिटी हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने घायल पंकज श्रीवास्तव के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनसे घटना को लेकर जानकारी भी ली। गत 22जून की रात्रि गंगापुर मार्ग स्थित मां सर्वेश्वरी कालोनी में हत्या एवं डकैती के मामले में की जांच के लिए आज प्रदेश के एडीजी लॉ एण्ड आर्डर अशोक कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी ली। साथ ही पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। इससे पूर्व एडीजी अशोक कुमार पुलिस अधिकारियों के साथ मां सर्वेश्वरी कालोनी पहुंचे जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों द्वारा अवगत कराया गया कि हथियारबंद अज्ञात बदमाश खिड़की की ग्रिल निकालकर घर के भीतर प्रवेश कर गये थे और कमरे में सोए पंकज श्रीवास्तव, अपर्णा श्रीवास्तव व उनकी डेढ़ वर्षीय पुत्री अक्षिता पर हमला कर दिया। इस घटना में गृहस्वामिनी अर्पणा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पंकज व अक्षिता को गंभीर चोटें आ गयीं। घटना के पश्चात बदमाशों ने अलमारियों के ताले तोड़ वहां से लाखों रूपए कीमत का सामान लूट लिया और मौके से फरार हो गये। एडीजी ने उस पलंग का भी निरीक्षण किया जहां परिजनों पर जानलेवा हमला किया गया था। एडीजी अशोक कुमार ने मौके पर मौजूद एएसपी सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जितनी भी नई कालोनियां बसायी जा रही हैं वहां लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाये जायें और कालोनाइजर को भी इस संदर्भ में कड़े निर्देश दिये जायें। उन्होंने कहा कि कोई भी कालोनी सीसी टीवी कैमरे के बिना न रहे साथ ही सुरक्षा गार्ड भी तैनात किये जायें। एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाये। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान आईजी पूरन रावत, एसएसपी सदानंद दाते, एएसपी देवेंद्र पिंचा, स्वतंत्र कुमार, कमलेश उपाध्याय, तुषार बोरा आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.