शराब माफिया होंगे जिला बदरःएसएसपी
रुद्रपुर,8 फरवरी। लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आरहा है वैसे वैसे पुलिस प्रशासन भी सख्त होता जा रहा है। एसएसपी वरिन्दर जीत सिंह ने चेतावनी दे दी है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध कारोबारियों को या तो गुण्डा एक्ट में निरूद्ध किया जायेगा या उनके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की जायेगी। आज रूड़की में अवैध शराब पीने से दर्जन भर लोगों की मौत हो गयी जिसको लेकर उत्तराखंड प्रशासन में हड़कम्प मचा हैै। एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने जनपद भर के थानाध्यक्षों की बैठक ली।उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी दी कि जिले भर में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाये और अवैध शराब बनाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा न जाये। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त जिन लोगों पर तीन अथवा चार बार मुकदमा दर्ज किया जा चुका है उन पर लोकसभा चुनाव को लेकर गुण्डा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई की जायेगी।एसएसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर फ्रलाइंग स्क्वाड व स्टेटिक टीम का गठन कर दिया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के उपरान्त यह सुचारू रूप से पूरे जनपद भर में काम करेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन टीमें भेजी जायेंगी जो अवैध शराब के कारोबारियों, ड्रग माफियाओं व अन्य अवैध कार्यों में लिप्त लोगों को पकड़ने का काम करेगी। एसएसपी ने कहा कि जनपद में अवैध खनन करने वाले ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि जितने भी डम्पर, ट्रैक्टर ट्राली, ट्रक व अन्य वाहन जो खनन कार्य में लिप्त हैं उन पर पेंट से निशान अंकित किये जायेंगे। जिस वाहन की जितनी मात्र होगी उतनी मात्र के अनुरूप वाहन पर निशान अंकित होंगे और यदि वाहन चालक ने निशान को मिटाना या ओवरलोडिंग का प्रयास कियातो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान जनपद भर के कई थानाध्यक्ष मौजूद थे।