ढाबा स्वामी को चरस के साथ दबोचा
रुद्रपुर। पुलिस ने किच्छा रोड स्थित ढाबे के साथ चरस की तस्करी करने वाला ढाबा मालिक को 200 ग्राम चरस के गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने उसके िऽलाफ कार्रवाई करते हुये जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही। इसी बीच टीम को मुऽबिर से सूचना मिली कि किच्छा रोड स्थित एक ढाबे का मालिक चरस की तस्करी करता है और इस समय उसके पास चरस है। वह बेचने की फिराक में कहीं जाने वाला है। पुलिस ने मुऽबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुये बताये गये ढाबे पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने ढाबे की तलाशी की। मगर पुलिस को ढाबे में चरस नहीं मिली। बाद में पुलिस ने ढाबा मालिक की तलाशी ली तो उसकी जेब में चरस बरामद हुई। पुलिस ढाबा मालिक को चरस समेत कोतवाली लेकर पहुंची। पूछताछ के दौरान ढाबा मालिक ने अपना नाम पता चमन लाल निवासी भदईपुरा बताया। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्टð ने बताया कि चमन लाल के पास से तकरीबन 200 ग्राम चरस बरामद हुई। उसके िऽलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकप्रा दर्ज किया गया है। उसे जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि चमन ढाबे के साथ साथ चरस की तस्करी भी करता है। काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। टीम में गणेश पांडेय के अलावा अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। उधर पुलिस की कार्रवाई से किच्छा रोड ढाबा मालिकों के भी होश उड़ गये है।