पेपर मिल परिसर में युवक की संदिग्ध मौत

0

काशीपुर। पेपर मिल परिसर में देर रात एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पड़ा पाया गया। पेट पर गहरे चोट के निशान तथा टूटी बेल्ट देऽकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम किशनपुर मौलागढ़ तहसील स्वार जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी 18वर्षीय शाने आलम पुत्र मोहम्मद इदरीश गत बुधवार को घर में था। इसी दौरान ट्रक संख्या यूपी 21 एन/3555 का चालक लंबीऽेड़ा टांडा बादली रामपुर निवासी नाजिम नामक व्यत्तिफ़ उसे अपने साथ ऽोई की अनलोडिंग करने के लिए मुरादाबाद रोड स्थित नैनी पेपर मिल ले आया। पेपर मिल परिसर में देर रात अचानक हुए हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद ट्रक चालक शमशाद नामक एक ठेकेदार की मदद से मृत पड़े युवक को आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय लाया जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पेंट में लगी बेल्ट टूटी पाई गई। प्रथम दृष्टया उसके पेट पर ट्रक के टायरों के चढ़ने के निशान प्रतीत होते हैं। मृतक परिजनों का आरोप है कि हादसा नहीं बल्कि उसकी सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। घटना के बाद से आरोपी ट्रक चालक तथा ठेकेदार दोनों फरार बताए जा रहे हैं। मृतक 6 भाई दो बहन है। भाइयों में वह सबसे छोटा था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.