जेलकैम्प रोड का पूर्व निर्मित सड़क तक हो सौंदर्यीकरण
नगर पालिका बोर्ड की बैठक में जनहित के कई बिन्दुओं पर प्रस्ताव हुए पारित पालिकाध्यक्ष के साथ आमजन की समस्या पर सभासदों ने किया विचार
सितारगंज। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में जनहित से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर समाधान के प्रस्ताव पास किए गए। जिनमें जेलकैम्प रोड का पूर्व निर्मित सड़क तक सौन्दर्यीकरण किए जाने पर बोर्ड ने सहमति जताई। इसके बाद प्रमाण पत्र, दािखल-खारिज, आवास योजना में सरलीकरण, स्टाम्प डियूटी हटाने आदि बिन्दुओं पर सर्वसम्म्ति से प्रस्ताव पारित किए गए। बुधवार को पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगरीय क्षेत्र के 13 सभासद, अधिकारीगण शामिल रहे। बोर्ड की बैठक में लेखपाल द्वारा प्रमाण पत्र, दािखल-खारिज में रिपोर्ट नही लगाने को लेकर एसडीएम से वैक्लिपक व्यवस्था की मांग की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ स्टाम्प पेपर पर खरीदी भूमि पर देने के लिए बोर्ड ने शासन से पत्रचार किया। बोर्ड का कहना था कि नगरीय क्षेत्र में अस्सी फीसद लोग स्टाम्प पर खरीदी भूमि में निवास कर रहे है। इसके साथ ही गृहकर नामातंरण में दो प्रतिशत की स्टाम्प डियूटी का बोर्ड के सदस्यों ने विरोध किया। शहर के भीतर संचालित सीजेरियन अस्पतालों का मेडिकल काउंसलिंग में पंजीकरण अनिवार्य करने के लिए बोर्ड ने प्रस्ताव पास किया। भवन का नक्षा आदि पास करने के लिए विकास प्राधिकरण के अधिकार नगर पालिका बोर्ड को देने का प्रस्ताव भी बोर्ड में पास हुआ। इस दौरान नगरीय क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों के लिए निर्माण समिति व क्रय -विक्रय समिति का गठन किया गया। जिसमें मरगूब अंसारी, रितु गहतोड़ी कोे अध्यक्ष, पंकज रावत, मजीदन बेगम को सहयोगी बनाया गया। चेयरमैन हरीश दुबे ने कहा कि पूर्ववती बोर्ड के कार्यकाल का बकाया बिजली बिल का मार्च माह तक कुछ भुगतान किया जाएगा। उन्होंने इसे पालिका पर वजन करार दिया। इस मौके पर ईओ शेखरचंद जोशी, राजेश अरोरा, सभासद रवि रस्तोगी, नूर बेग, पंकज रावत, रहमत हुसैन, मरगूब अंसारी, सचिन गंगवार, सोनल गुप्ता, लक्ष्मण राणा, मजीदन बेगम, रितु गहतोड़ी, उशा देवी, जहुर इस्लाम, कंचन चैहान मौजूद रही।