कार सवारों ने प्रॉपर्टी डीलर पर की फायरिंग

रिवॉल्वर, तमंचा, कारतूस बरामद, दो पर मुकदमा दर्ज

0

रुद्रपुर। गतरात्रि कार सवारों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग कर दी जिससे वहां हड़कम्प मच गया। शोरा शराबे और फायरिंग की आवाज पर एक हमलावर फरार हो गया जबकि दूसरे हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवालेे कर दिया गया साथ ही रिवॉल्वर, तमंचा और भारी संख्या में कारतूस भी बरामद कर लिये। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज रिपोर्ट में भूरारानी निवासी हरीश खेड़ा उर्फ बंटी पुत्र सुग्रीव लाल का गुरूनानक स्कूल के सामने खेड़ा प्रापर्टी के नाम से कार्यालय है। गतरात्रि वह आफिस बंद कर कार संख्या यूके-06एपी/9007 से घर जा मिल के पास पहुंचा तो वह एक कार संख्या यूके-06 एपी 2525 के चालक ने उसकी कार को टक्कर मार दी। उस कार में राजेंद्र भट्ट पुत्र धर्मानंद व साहब सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासीगण छतरपुर बैठे थे। टक्कर मारने के बाद वह गाली गलौच करने लगे जिसको लेकर वह अपने घर की ओर चला गया। थोड़ी देर बाद दोनों पीछा करते हुए घर के बाहर आ गये। जैेसे ही वह अपनी कार से उतरकर घर जाने लगा तो दोनों ने उसे रोकना चाहा और उस पर 12बोर के तमंचे से फायर कर दिया जिसमें वहबाल बाल बच गया। शोर शराबा और फायरिंग की आवाज होने पर उसका भाई मोहन खेड़ा वनीन खेड़ा भी मौके पर आ गये जिसको देखकर साहब सिंह तमंचा और कारतूस से भरा थैला छोड़कर फरार हो गया जबकि राजेंद्र भट्ट को उसके रिवाल्वर सहित उसके भाईयों ने पकड़ लिया और मोहन खेड़ा ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उस थैले में 12बोर के दस जिंदा कारतूस, 12बोर का तमंचा, उसकी नाल में फंसा खोखा के अलावा घटना में प्रयुक्त कार, राजेंद्र भट्ट का लाइसेंसी रिवाल्वर, 17 जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए जो पुलिस ने जब्त कर लिये। पीड़ित हरीश खेड़ा ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.