वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
रुद्रपुर। 30वें यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत दूसरे दिन रूद्रपुर कोतवाली में वाहन चालकों की बैठक आयोजित की गयी जिसमें टैम्पो, मैजिक, बस व ट्रांसपोर्ट यूनियन के तमाम चालक मौजूद थे। एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने सभी को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। गलत दिशा में वाहन को न चलायें तथा शराब पीकर वाहन का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालक हलमेट का प्रयोग अवश्य करें, जो भी सवारियां ढोने वाले वाहन हैं वह ओवरलोडिंग न करें और अतिरिक्त सवारियों को वाहन में न बैठायें तथा निश्चित रूट पर ही अपना वाहन चलायें। इस दौरान टीआई मनीष शर्मा, एसएसआई लाखन सिंह, अंकुर बंसल, अमरीक सिंह, बलविंदर सिंह, नबाब सिंह, जयमल सिंह, मनोज, हरीश, जसवंत, गुड्डू, तेजपाल, रघुनाथ मिश्रा, सुखचैन सिंह, रंजीत सिंह, देवेंद्र आदि मौजूद थे।