जागरूकता रैली के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू

0

काशीपुर/रूद्रपुर। 30वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कोतवाली पुलिस द्वारा ट्रैफिक व सिटी पेट्रोल यूनिट की मदद से मोटरसाइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लिए आम लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। मोटर साइकिल जागरूकता रैली का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र ने कोतवाली परिसर से किया। रैली में व्यापारी नेता समाजसेवी जनप्रतिनिधियों समेत सभी वर्ग के लोग शामिल थे। यह रैली थाना कोतवाली से चलकर मेन मार्केट,किला बाजार, महेशपुरा, मुरादाबाद रोड, स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप चैक से होती हुई वापस गंतव्य पर पहुंचकर समाप्त हुई। कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि 10 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत तमाम जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना तय है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार को वाहन चालको तथा वाहन स्वामियों के साथ यातायात जागरूकता के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है इसमें ट्रांसपोर्टर्स, ई रिक्शा चालक, मैजिक चालक के साथ ट्रैफिक पुलिस तथा सीपीयू के जवान भी शामिल होंगे। गोष्ठी में यातायात व्यवस्था में सुधार पर सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे। इसी तरह बुधवार को पुलिसकर्मियों द्वारा विद्यालयों में कैंप लगाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति आगाह किया जाएगा। गुरुवार 7 फरवरी को ग्रीन कार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 8 फरवरी को वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे इसकी व्यवस्था ट्रैफिक ऑफिस में की जाएगी ।कैंप में वाहन चालकों की आंखें तथा उनके ब्लड प्रेशर का परीक्षण कराया जाएगा इसी तरह 9 फरवरी को रोड सेफ्टी जागरूकता हेतु 3 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया है जिसमें कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। बताया गया कि दौड़ में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही प्रथम 20 लोगों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दरमियान पुलिस शहर के अलग- अलग स्थानों पर सघन तरीके से वाहन चेकिंग अभियान भी चलाएगी। चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, बगैर हेलमेट, बगैर डीएल, प्राइवेट वाहनों में काले शीशे, बिना नंबर प्लेट, फैंसी नंबर प्लेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोड और हाइट ओवर स्पीड ऑडी अनियमितताओं पर पुलिस का खास फोकस होगा। कोतवाल ने बताया कि यदि उपरोक्त अनियमितताओं की जद में वाहन चालक पाया गया तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। जागरूकता रैली में सीओ मनोज ठाकुर, एसएसआई विनोद जोशी, एसआई विजय कुमार, दिनेश फर्त्याल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, विनोद फर्त्याल, पीएसआई यशवंत पाल समेत बड़ी तादात में सीपीयू कर्मी व पुलिसकर्मी शामिल रहे। रुद्रपुर- यातायात जागरूकता सप्ताह प्रारम्भ किया गया जिसका शुभारम्भ एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। 30वें यातायात जागरूकता अभियान के तहत बाइक चालकों ने इंदिरा चैक से रैली निकाली जो सिडकुल चैक से होते हुए गाबा चैक और तीनपानी होते हुए वापस इंदिरा चैक पहुंची जहां अभियान का समापन किया गया। उन्होंने कहा कि यातायात जागरूकता अभियान 10फरवरी तक चलेगा जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों से अवगत कराया जायेगा। इस दौरान सीओ यातायात सुरजीत कुमार, टीआई मनीष शर्मा, हिमांशु पंत, अनीता गैरोला, कोतवाल केसी भट्ट, एसआई केजी जोशी, राम प्रवेश, उमेश सोनकर, हयात सिंह, राजेश बिष्ट, जेएस मनकोटी, लाखन सिंह सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.