कैबिनेट मंत्री पांडे ने अफसरों के पेंच कसे

0

गदरपुर/गूलरभोज। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने गदरपुर मुख्य बाजार में मार्ग के दोनों तरफ टाइल्स रोड का निर्माण एवं विद्युत के खंभों को हटाए जाने में दिखाई जा रही शिथिलता पर ग्राम संतोष नगर स्थित कैंप कार्यालय में विद्युत विभाग एवं एनएचएआई की कार्यदायी संस्था गल्फार के अधिकारियों के पेंच कसे। अरविंद पांडे ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में जनहित से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए तत्पर रहने को कहा। अधिकारियों से विचार विमर्श के उपरांत कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि मुख्य बाजार में 10 फरवरी से मार्ग के दोनों तरफ टाइल्स लगाने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार में विद्युत के खंभों को भी जल्द हटाया जाएगा। उन्होंने ठंडी नदी के पुल से लेकर दिनेशपुर मोड़ तिराहे तक जर्जर हाल हो चुके मार्ग परभी मंगलवार से सुधारी करण का कार्य आरंभ किए जाने की बात कही। उल्लेखनीय हो कि गत 28 जनवरी को व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज सेतिया एवं महामंत्री मनीष फुटेला के नेतृत्व में व्यापारियों ने गदरपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को ज्ञापन सौंपकर मुख्य बाजार में खड़े विद्युत के खंभों को पीछे करवाने एवं टाइल्स लगवाने की मांग दोहराई थी, जिस पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने जल्द ही वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया था। गौरतलब हो कि 2 दिन पूर्व देहरादून में भी हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने गदरपुर मुख्य बाजार में मार्ग के सौंदर्यीकरण हेतु अधिकारियों के साथ बैठक कर जनहितों से जुड़ी समस्याओं का अविलम्ब निराकरण करने को कहा था। इसी सम्बंध में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा रविवार को अपने ग्राम संतोष नगर स्थित कैंप कार्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य को शुरू कराए जाने के निर्देश दिये। इस दौरान एनएचएआई की कार्यदायी संस्था गल्फार के जनरल मैनेजर एमएस राय, पीके चैधरी, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता उमाकांत चतुर्वेदी, अवर अभियंता मेहताब अली, हिमांशु सरकार, अनादिरंजन मंडल, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया, महामंत्री मनीष फुटेला एवं सचिन बत्रा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.