उद्यमियों और बैंकर्स के बीच समस्याओं का जल्द होगा समाधान

0

रूद्रपुर। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में सुक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग नीति 2015 के तहत उद्यमियों को दिये जाने वाले योजनाओ से सम्बन्धित ऋण व अन्य सुविधाएं की नीतियों पर उद्यमियों व बैंकर्स के साथ कलक्टेªट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को कलस्टर एसएसजी सेन्टर बनाने के प्लान तैयार करने को कहा ताकि अगली बैठक में इनपर चर्चा हो सकें। उन्होने कहा कि बैठक में जो भी समस्याएं आयी है उन्हे आगामी बैठक में पुरा किया जायेगा। उन्होने मुख्य कृृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना को आज लिये गये निर्णयों का सामाधान आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आगामी बैठक में जो भी उद्यमियों व बैंकर्स के बीच समस्याएं हो रही है उनका समाधान किया जायेगा। सुक्ष्म,लद्यु एवं मध्यम के निदेशक बीके शर्मा ने उद्यमियों को दिये जाने वाली निवेश प्रोत्साहन सहायता,ब्याज उत्पादन,वैट,स्टाम छुट,विद्युत बिल,विशेष राज्य परिवहन उपादान योजनाओं,मख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,महिला उद्यमियों के लिये विशेष प्रोत्साहन योजना,हिमानी पोर्टल योजना, टैक्सटाइल उद्योग प्रोत्साहन योजना,हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास,शुक्ष्म,लद्यु एवं मध्यम उद्यम विकास अधिनियम 2006,क्रय वरीयता नीति-2014,मालभडा राज्य सहायता योजना-2013,प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन योजना के अलावा मुद्रा योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य प्रबन्धक पीएनबी अश्वनी तिवारी,एसके चड््डा,शिल्पी के एजीएम विजय कुमार के अलावा विभिन्न उद्योगों के उद्यमी व बैंकर्स उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.