उक्रांद ने नानकमत्ता गुरू द्वारे में रखा एक दिवसीय उपवास
नानकमत्ता। उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार की नीतियों के विरोध में नानकमत्ता गुरूद्वारे में एक दिवसीय उपवास रखा। उन्होंने कहाकि तराई में गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया गय, किसानों का कर्ज माफ किया जाये, उत्तराखंड को पिछड़ा क्षेत्र घोषित कर सिडकुल में राज्य के बेरोजगारों को नियमित रोजगार दिया जाये। उन्होंने कहा कि उक्रांद विधानसभा स्तर पर जनजागरण यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा जसपुर, काशीपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा, सितारगंज भ्रमण कर नानकमत्ता पहुंची। इस दौरान जिलाध्यक्ष आनंद सिंह असगोला, ब्रजवीर सिंह, हर्ष आर्य, नंदलाल कम्बोज, सादिक, अब्दुल खलीक, गोपाल सिंह, जसवीर सिंह आदि मौजूद थे।