पहाड़ में उड़ रही यातायात नियमों की धज्जियां
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुख,मृतकों और घायलाेंं के लिये मुआवजे की घोषणा
देहरादून। पौड़ी जनपद में हुए भीषण बस हादसे से प्रदेश में कोहराम मच गया है। संवेदनशील पहाड़ी जनपदों में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए यात्रियों से खचाखच भरी एक प्राईवेट बस आज 50 निर्दोष लोगों का काल बन गई। आखिर इन लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन होगा। क्या याताया पुलिस और परिवहन विभाग के आला अधिकारीइस ओर कभी गंभीरता से ध्यान देंगे भी या यों ही पहाड़ के लोग अकाल मौत का शिकार होते रहेंगे। गौर हो कि पौड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना के बाद जो बाते सामने आ रही हैं उससे सरकार के सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई इस प्राईवेट बस की क्षमता मात्र 28 सीट की थी लेकिन बस में दोगुने यात्रियों को ठूस ठूस कर लाया जा रहा था। इसी कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक आज सुबह करबी पौने नौ बजे कोटद्वार में नैनीडांडा ब्लाक में पीपली भौन मोटर मार्ग पर एक प्रार्ठवेट बस यूके 12 सी 0159 अनियंत्रित होकर ग्वीन पुल के पास हादसा हो गया। सभी यात्री रामनगर आ रहे थे और मृतकों में रामनगर और पौड़ी के लोग बताये जा रहे हैं। इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल घायलों को उचित उपचार के लिये हॉलीकेप्टर से मदद लेने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख व घायलों को उपचार के लिये 50 हजार रूपये सहायता राशि देने की घोषण की। वहीं प्रदेश के राज्यपाल डा- केके पॉल ने भी पौड़ी जनपद में हुई बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति व पजिरनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। एसडीआरएफ के आइजी संजय गुंज्याल ने बताया कि घायलों को दून लाया जाएगा। वहीं पौड़ी के एसएसपी जगतराम जोश ने बताया कि हादसे में मारे गये लोगों के शवों को रेस्क्यू करने के लिये राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों के शव इधर उधर बिखरे पड़े थे। स्थानीय लोागेां की मदद से जिला प्रशासन की टीमों ने आधा दर्जन से अधिक घायल लोगों को बस से बाहर निकाला। उन्हे उपचार के लिये अस्पताल भेजा जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि प्राईवेट बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। उन्होंने कहा कि जांच के के बाद हादसे का कारण स्पष्ट हो जायेगा।