संदिग्धों के होने के शक पर मिल में फायरिंग

0

रुद्रपुर। संदिग्धों के होने के शक में राइस मिल में फायरिंग कर दी गयी जिससे वहां हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। तब तक तीन चार संदिग्ध मौके से फरार हो चुके थे लकिन वहां मिल से चोर कर एकत्र किया हुआ सामान बरामद हो गया। इस दौरान बोरी में छिपे हुए एक कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार करतारपुर रोड पर उत्तर प्रदेश के विधायक की राइस मिल है। मिल में सीसी टीवी कैमरे लगे हुए हैं जिसका मॉनिटर उनके घर पर है। गतरात्रि राइस मिल स्वामी ने मॉनिटर पर देखा कि कुछ अज्ञात व संदिग्ध लोग राइस मिल में घुसे हैं जिस पर वह अपने साथियों के साथ हथियार लेकर राइस मिल पहुंचे लेकिन वहां कोई नजर नहीं आया जिस पर उन्होंने सुरक्षा को लेकर फायरिंग कर दी। जब मिल परिसर का निरीक्षण किया तो वहां मिल से चोरी कर एकत्र किया कुछ सामान बरामद हुआ। सीसी टीवी की फुटेज खंगाली गयी तो उन संदिग्धों में एक मिल का पूर्व कार चालक नजर आया। सूचना मिलने पर एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एएसपी देवेंद्र पिंचा, कोतवाल कैलाश भट्ट, एसएसआई लाखन सिंह सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मिल में सर्च शुरू की तो देखा कि एक बोरी में एक व्यक्ति िछपा हुआ है। जब उसे बाहर निकाला और पूछताछ की तो पता चला कि वह मिल का पूर्व कार चालक है और फायरिंग के डर से बोरी मेे छिप गया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.