सितारगंज। ढाई माह पहले हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। चोरी के मामले में सुनार समेत दो लोग गिरफ्तार किए गए है। जिनसे दो लाख रूपए का सामान बरामद हुआ है। 15 नवम्बर को इस्लामनगर के मोहम्मद असलम के घर में चोरी हो गई थी। चोर सोने के जेवरात नगदी चुरा ले गए थे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। शुक्रवार को एएसपी देवेंद्र पिंचा ने घटना का खुलासा किया। बताया कि चोरी की वारदात में शामिल खटीमा निवासी शमीम पुत्र अब्दुल सलीम को दबोचा गया है। उसने चोरी की सोने की अंगूठी, एक मांगटीका,झूमर कलकत्ता ज्वैलर्स जाकिर अली को बेचे थे। जेवरात बरामद कर लिए गए है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कुछ और नाम बताए है। जिसकी विवेचना जारी है। टीम में सीओ हिमांश शाह, कोतवाल संजय कुमार,एसएसआई एमएम जोशी,शंकर रावत,नरेंद्र यादव आदि थे।
माल बेचने में सहयोगियों को पकड़ने की मांग
सितारगंज। चोरी के खुलासे से पीड़ित असलम संतुष्ट नही है। वह चोरी हुए सामान को बेचने में सहयोग निभाने वालों पर भी कार्यवाही की मांग कर रहा है। पीड़ित असलम ने आरोप लगाया कि चोरी मामले में अन्य लोग शामिल है। प्रकरण में उनकी भूमिका सामान बेचने में सहयोगी की रही थी।