फायरिंग के आरोपियों के खिलाफ कुर्की का नोटिस चस्पा
रुद्रपुर। फायरिंग के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आज उनके घर पर कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया। पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ पूरे मोहल्ले में मुनादी करायी और ताकीद की कि यदि 20 दिन तक फायरिंग की घटना में फरार आरोपी सरेंडर नहीं करते तो उनके घर की कुर्की कर दी जायेगी और घर में रखा सारा सामान जब्त कर लिया जायेगा। 22 दिसम्बर को सिटी क्ल्ब के समीप फायरिंग की घटना हुई थी जिसमें पहाड़गंज निवासी योेगेश चंद उर्फ बंटी पुत्र गोविंद, लक्की रंधावा पुत्र सुखविंदर रंधावा और फाजलपुर महरौला निवासी अनिल कोली पुत्र परसादीलाल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और तब से वह फरार चल रहे थे। एसएसआई कमलेश भट्ट ने बताया कि फरार अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। चूंकि यह खतरनाक अपराधियों की श्रेणी में आते हैं इसलिए अब कुर्की की कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है जिसके तहत आज पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ पूरे मोहल्ले में मुनादी करा दी और तीनों फरार अपराधियों के घर के बाहर कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया। एसएस आई ने बताया कि उनकी तलाश की जा रही है। यदि 20 दिन के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करते तो उनके घरों की कुर्की कर सारा सामान जब्त कर लिया जायेगा।