तालाब से मछली लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

0

किच्छा। तालाब से मछली लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन और मछली बेचने से प्राप्त एक लाख रूपए की धनराशि, बैंक की पासबुक व आधार कार्ड बरामद किये गये हैं। पुलिस घटना में लिप्त अन्य चार बदमाशों की तलाश कर रही है। ग्राम प्रतापपुर निवासी मो. यासीन पुत्र नौशे अली ने बताया था कि उसके मछली तालाब से अज्ञात बदमाशों ने उसके बहनोई कमर व नौकर को बंधक बनाकर मछली व मोबाइल लूट लिये थे। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने टीम गठित कर दी थी। सितारगंज व किच्छा की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गतरात्रि आनंदपुर शराब भट्टी के पास तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने नाम पता केलाभट्टा थाना कोतवाली सदर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश व हाल करीमनगर कालोनी थाना धौलाना जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश, गुलजार पुत्र इलियास और ननकागढ़ी चैकी डासना जेल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी सरफराज पुत्र यूसुफ बताया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टाटा 407 वाहन संख्या यूपी-014ईटी/1879, मछली को बेचने से प्राप्त 101500 की नकदी, बैंक की पासबुक और आधार कार्ड बरामद किये। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मछलियों को गजरौला मंडी में बेचा गया था और घटना में चार अन्य लोग भी शामिल थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही हैै। पकड़ने वाली टीम में सीओ हिमांशु शाह, प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक, एसएसआई भुवन चंद आर्या, एसआई नवीन बुधानी, लक्ष्मण सिंह, कां. मतलूब खान, इरशाद उल्ला, नरेंद्र कन्याल, देवेंद्र कन्याल, एसओजी प्रभारी तुषार बोरा, एसआई योगेश कुमार, कां. प्रकाश भगत, संतोष, अब्दुल मलिक, यामीन शामिल थे।

दो दर्जन घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

किच्छा। पुलिस हिरासत में तालाब से मछली लूटने वाले बदमाश इतने शातिर हैं कि वह मछली लूट की विभिन्न शहरों में दो दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। चूंकि आमतौर पर मछली लूटने के मामले पुलिस कम दर्ज करती है लिहाजा वह इसी को ही अपना पेशा बना चुके थे और पकड़ा गया इलियास और उसका परिवार लम्बे अरसे से मछली लूट की घटनाओं में लिप्त रहा है। प्रतापपुर में मछली लूट के मामले में पुलिस ने इलियास, गुलजार और सरफराज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के कब्जे में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने कटघर मुरादाबाद, डासना, सिकंदराबाद, हापुड़ सहित कई शहरों में मछली लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। क्योंकि इस मामले में शिनाख्त होने का प्रयास कम होते हैं और यह मामला कमोबेश पुलिस फाइल में कम दर्ज किया जाता है लिहाजा वह मछली लूट को ही अपना पेशा बना चुके थे। लगभग दो दर्जन मछली लूट के मामलों में सिर्फ इन बदमाशों पर कटघर और अब किच्छा में मामला दर्ज हुआ था। बाकी इतने शहरों में मछली लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी बदमाश साफ बच गये थे। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि प्रतापपुर में हुई मछली लूट के मामले में दस लोग शामिल थे। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.