चोरी का माल सहित तीन शातिर दबोचे

0

काशीपुर। चोरी के माल को छोटा हाथी में रखकर ठिकाने लगाने जा रहे तीन शातिर चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। मामले में कबाड़ का काम करने वाला एक अन्य फरार बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक विजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग छोटा हाथी संख्या यूके 18 सीए 3988 में चोरी का लोहा लादकर उसे ठिकाने लगाने जा रहे हैं। जिसपर पुलिस टीम ने एसआई विजय सिंह के नेतृत्व में मुरादाबाद रोड पर मंडी के समीप घेराबंदी कर उधर से होकर गुजर रहे छोटा हाथी को रोक लिया। तलाशी के दौरान छोटा हाथी में लोहे के सात गार्टर तथा 20 छोटे-बड़े लोहे के चरके बरामद हुए। कार्यवाही के दौरान वाहन चालक समेत 3 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस की कड़ी पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मोहल्ला सुभाष नगर निवासी नृपेन्द्र शर्मा पुत्र राजेश शर्मा ग्राम सरवन खेड़ा निवासी वाहन चालक मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद शफीक तथा शुगर मिल परिसर निवासी सोनू यादव पुत्र कैलाश यादव बताया। कड़ी पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया कि बरामद माल उन्होंने शुगर फैक्ट्री परिसर से चोरी किया। पूछताछ के बाद प्रयुक्त वाहन को सीज करते हुए पकड़े गए तीनों शातिर चोरों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल रवाना कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.