लापरवाही पर एक दरोगा और दो सिपाही लाईन हाजिर

0

हल्द्वानी। वनभूलपुरा क्षेत्र में हुई महिला की हत्या के मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए मामले में लापरवाही बरतने पर एक दरोगा और दो सिपाहियों को लाईन हाजिर कर दिया। साथ ही एसएसपी ने अब भविष्य में पुलिस को मौखिक शिकायतों को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिये हैं। गौरतलब है कि किदवईनगर वार्ड 24 बनभूलपुरा निवासी बरखा अपने पति मोनू के साथ दिल्ली रहती है और एक सप्ताह पूर्व वह अपने पति के साथ मायके आयी थी और गर्भवती थी। फैजान उसका ममेरा भाई है और फैजान के पिता शाहिद ने पानी की मोटर लगाने के लिए अब्दुल वाहिद से 500 रूपए उधार लिये थे। गत दिवस अब्दुल ने शाहिद से रूपए मांगे तो उसने इंकार कर दिया जिस पर वह शाहिद के घर से बर्तन उठा लाया और कह दिया कि पैसे देने के बाद बर्तन ले ेजाना जिसको लेकर दोनों मेंविवाद हो गया। जबयह बात फैजान को पता चली तो वह आक्रोशित हो गया और उनके घर चला गया और गाली गलौच करने लगा। जब गर्भवती बरखा ने उसे समझाने का प्रयास किया तो फैजान ने उसे चाकू घोंप दिये जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसके पिता अब्दुल वाहिद उसे बेस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी और उसके पिता शाहिद को हिरासत में ले लिया है। इधर बताया जाता है कि हत्या से पहले इस विवाद को लेकर पूर्व में पुलिस से शिकायत की गयी थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। शिकायत को गंभीरता से नहीं लिये जाने पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा मामले को गंभीरता से लेते हुए एक दरागा और दो सिपाहियों को लाईन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को भविष्य में मौखिक शिकायतों को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.