दस हत्यारोपियों का हुआ लाइव डिटेक्टर

0

रुद्रपुर। हत्या के दो अलग अलग मामलों में शामिल दस अभियुक्तों का आज किच्छा बाईपास मार्ग स्थित पुलिस विज्ञान प्रयोगशाला में दिल्ली सीबीआई से आयी चार सदस्यीय टीम ने स्थानीय लैब के संयुक्त निदेशक दयाल शंकर के साथ लैब लाइव डिटेक्टर व पॉलीग्राफ किया। श्री दयाल शंकर ने बताया कि हल्द्वानी निवासी पूनम की कुछ माह पूर्व हत्या की गयी थी। इस मामले में तीन अभियुक्तों प्रिया, अमित व अरशद के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। वहीं वर्ष 2013 में नितिन हत्याकांड के मामले में 9 अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि सीबीआई निदेशालय को उन्होंने अभियुक्तों के लाइव डिटेक्टर का अनुरोध किया था। अनुरोध स्वीकार करने के पश्चात सीबीआई दिल्ली द्वारा सीएफएसएल के डा. एके सिंह की अगुवाई में चार सदस्यीय टीहम आज यहां पुलिस विज्ञान प्रयोगशाला पहुंची जहां सभी 12 अभियुक्तोंका लाइव डिटेक्टर पॉलीग्राफ किया गया। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जायेगी।श्री दयाल ने बताया कि इससे पूर्व भी प्रयोगशाला में जघन्य अपराधों में शामिल कई अभियुक्तों का लाइव डिटेक्टर पॉलिग्राफ किया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.