बाईपास की मांग को ज्ञापन सौपा
गदरपुर। गदरपुर नगर में रोड किनारे लगे विद्युत पोलों को पीछे हटवाने एवं टाईल्स लगाने के अलावा एनएच- 74 पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूर्ण कराए जाने के संबंध में उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज सेतिया एवं महामंत्री मनीष फुटेला के नेतृत्व में व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को सौंपे पत्र में अवगत कराया कि गदरपुर मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद रोड किनारे विद्युत के पोल खडे हैं जिससे वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने रोड के दोनों तरफ टाईल्स मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग की, साथ ही राजकीय इंटर कालेज के सामने से दिनेशपुर मोड़ तक मार्ग को ऊंचा कराए जाने की भी आवश्यकता पर जोर दिया। व्यापारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को सौपे गए पत्र में एनएच-74 पर निर्माणाधाीन बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य को भी पूर्ण कराए जाने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि बाईपास मार्ग का निर्माण न होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का जल्द ही निराकरण कराया जाएगा। इस दौरान अतुल पांडे, विजय सिडाना, राजकुमार कुब्बा, इब्ने अली, राजीव पपनेजा, विपिन भटेजा एवं अशोक बठला आदि मौजूद थे।