गणतंत्र दिवस पर गरजे श्रमिक
रूद्रपुर। एक ओर जहां देश गणतंत्र दिवस मना रहा है तो वहीं दूसरी ओर यहां पंतनगर स्थित सिडकुल के सैकड़ों श्रमिकों ने धरना प्रदर्शन कर फैक्ट्री प्र्रबंधन द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न एवं शोषण के विरूद्ध अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अम्बेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सिडकुलके कई उद्योगों में श्रमिकों का भारी आर्थिक मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक शोषण किया जा रहा है जिसके खिलाफ कई फैक्ट्रियों के श्रमिक पिछले कई माह से धरना प्रदर्शन व अनशन कर रहे हैं। साथ ही न्याय की मांग को लेकर श्रमिक उपश्रमायुक्त व श्रमायुक्त कार्यालय में कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं लेकिन श्रमिकों की न्यायोचित मांगों का समाधान नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन पूंजीपतियों के हाथों बिक चुका है और उन्होंने उद्योगपतियों को श्रमिकों का उत्पीड़न करने की पूरी छूट दे दी है। वक्ताओं ने कहा कि अबवक्त आ गया है कि श्रमिक उत्पीड़न एवं शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके लिए लम्बा आंदोलन भी करना पड़ा तो श्रमिक पीछे नहीं हटेंगे और सभी उद्योगों की श्रमिक यूनियनों के साथ मिलकर संघर्ष किया जायेगा। सभा को नंदन सिंह बगडवाल, गोकुल पांडे, पुरूषोत्तम मौर्य, राधेश्याम, दीपक अधिकारी, बसंत गोस्वामी, दीपक सनवाल, रविन्द्र कुमार, मनोज, देवव्रत, कैलाश पांडे, रामनरेश, पूर्णिमा, कैलाश भट्ट, चंदन सिंह सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। समाचार लिखे जाने तक श्रमिकों का धरना प्रदर्शन जारी था।