मुख्यमंत्री और मंत्रियों की पत्नियां सुगम क्षेत्रें में हैं तैनात

0

रुद्रपुर। राज्य आंदोलनकारी व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गणेश उपाध्याय ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही पर उतारू है। गत दिनों जिस प्रकार से जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने शिक्षिका को निलम्बित करने व गिरफ्रतार करने के आदेश दिये वह तानाशाही का प्रतीक है। जारी बयान में उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश में विधवा, बीमार व 55वर्ष की समय सीमा पार कर चुके हजारों शिक्षक गृहजनपद से दूर दुर्गम क्षेत्रें में नौकरी कर रहे हैं और रिटायरमेंट के समय में भी उनको परिवार का साथ नहीं मिल रहा। उनकी पीड़ा जायज है। जिसको मुख्यमंत्री को गंभीरता से निर्णय लेना चाहिए। मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री की पत्नी राज्य गठन से लेकर कई वर्षों से देहरादून के सुगम विद्यालयों में नौकरी कर रहे हैं। राज्यसभा सांसद की पत्नी भी दिल्ली में अटैचमेंट कराकर वहां अपनी सेवाएं दे रही हैं जबकि भाजपा अटैंचमेंट खत्म किये जाने का झूठा दावा कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा मंत्री, विधायक अपने परिवार वालों के लिए तबादला एक्ट की आड़ में जुगाड़ एक्ट तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे की जगह बेटी सताओ बेटी रूलाओ की मानसिकता से ग्रसित है। जल्द ही भाजपा की कथनी और करनी का भांडाफोड़ किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.