आबादी में घुसा तेंदुआ, दहशत

0

पंतनगर। टांडा वन क्षेत्र से सटे हल्दी परिसर में तेंदुए के पंजों के निशान देखे जाने से दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक टीडीसी एवं विवि फार्म के कर्मचारियों से गुलजार हल्दी आवासीय क्षेत्र निवासी शशिकांत मिश्रा के अनुसार बीती रात बारह-एक बजे भोजन की तलाश में जंगल से भटक कर एक तेंदुआ आबादी में घुस आया था। कुत्तों के लगातार भौंकने से आहट तो हुई, लेकिन डर की वजह से कोई घरों से बाहर नहीं निकला। लगभग आधा घंटे के दौरान तेंदुए ने कई घरों के आस-पास चक्कर काटे, लेकिन जब उसे कुछ खाने को नहीं मिला तो वह जंगल की ओर चला गया। लोग सुबह जब घरों से निकले, तो घर के बाहर क्यारियों में तेंदुए के (बड़े)े पंजों के निशान देखकर घबरा गए। तेंदुए के आबादी में घुसने की खबर जंगल में आग तरह फैली और लोग तेंदुए के पंजों के निशान देखने के लिए हल्दी की ओर भागे। शशिकांत द्वारा इसकी सूचना डीएफओ को देने के बाद भी किसी वनकर्मी के मौके पर न पहुंचने से स्थानीय निवासियों में रोष है। मालूम हो कि पिछले वर्ष भी हल्दी में दो-तीन बार तेंदुए के पंजों के निशान देखे जाने सहित, तेंदुए ने एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.