जनजागरूकता के साथ मनाया मतदाता दिवस
रुद्रपुर। 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुका हर युवा मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। यह बात विधायक राजकुमार ठुकराल ने मतदाता जागरूकता दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को न सिर्फ स्वयं मतदाता बनना चाहिए बल्कि 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हर युवा को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है इसलिए युवाओं को देश के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि मतदाता ही प्रदेश एवं देश की सरकार चुनता है। इसलिए सरकार के गठन में मतदाताओं की अहम भूमिका रहती है। जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने कहा कि हर युवा को मतदाता बनने के साथ ही देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का भी निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए और हर चुनाव में अपने मत का प्रयोग भी अवश्य करना चाहिए। उन्होंने गांधी पार्क में आज प्रातः आयोजित मतदाता जागरूकता रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। रैली गांधीपार्क से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गों से होकर गुजरते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम में समाप्त हुई जहां उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह चैहान ने उपस्थित विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र छात्रओं सहित सभ्ीा गणमान्य लोगों को मतदान करने की शपथ दिलायी। इस दौरान नये मतदाताओं को पहचान पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये वहीं थारू सांस्कृति समिति एवं सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाटक आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के दौरान अर्जुन पुरस्कार विजेता मनोज सरकार को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया साथ ही क्रास कंट्री के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, सीएमओ डॉ. शैलजा भट्टद्व डिप्टी सीएमओ डा. उदय शंकर, कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, ओसी कलेक्ट्रेट मनीष बिष्ट, तहसीलदार डा. अमृता शर्मा, जिला सूचना अधिकारी बीसी तिवारी, जिला क्रीडाधिकारी रशिका सिद्दीकी सहित विभिन्न विद्यालयों से आ ये शिक्षक व कई विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। गदरपुर- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय आदर्शनगर में मतदाताओं ने शपथ लेकर मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग करने का संकल्प लिया। मतदाताओं ने नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ ली कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुष्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार पांडे, सहायक अध्यापक चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा, नूर आलम, एहसान मसीह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सुनीता खरवार, आनंद ज्योति सेवा समिति के सचिव दिनेश कुमार चोटानी, विश्वनाथ कुशवाहा, अजीत पाल सिंह शंटी बाबा, राजकुमार एवं दमनदीप सिंह आदि मौजूद थे। काशीपुर- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर स्कूली छात्रें ने जागरूकता रैली निकालकर आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। आज प्रातः गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के छात्रें ने प्रधानाचार्य जयशंकर कौशिक के नेतृत्व में विद्यालय से जागरूकता रैली निकाली। रैली में हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए स्कूली बच्चे आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे थे। रैली के माध्यम सं मतदान के महत्व के बारे में संदेश दिया गया। देश की दशा व दिशा आम जनता के मतदान पर निर्भर करती है इसलिए मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। विद्यालय परिसर से प्रारम्भ हुई जागरूकता रैली मेन मार्केट, महाराणा प्रताप चैक, रतन रोड, पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए वापस विद्यालय में समाप्त हुई। रैली में विद्यालय के समस्त शिक्षक शामिल थे।