त्रिवेंद्र सरकार का वित्तीय प्रबंधन फेलःरावत

0

अल्मोड़ा/नैनीताल। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों के 15 भत्तों को समाप्त करने निर्णय को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार बेलगाम हो चुकी है और तानाशाही फैसले लेकर अब मेहनती कर्मचारियों के भत्ते भी छीनने का काम कर रही है। उन्होंने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा को यह निर्णय भारी पड़ेगा। पूर्व सीएम हरीश रावत ने  यहां आज खनस्यू जिला नैनीताल में म्यर मैत अभियान के चरण में क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों से भेंट की।  इस दौरान उन्होंने यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया। वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खनन और शराब को बढ़ावा देकर जमकर लूट कर रही है जिससे राज्य की आर्थिक हालत लगातार बिगढ़ रही है । उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार का वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह से फेल साबित हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारियों के 15 भत्ते समाप्त करने से कर्मचारियों के साथ आम जनता में भी आक्रोश है और वह इसका विरोध कर रहे है लेकिन सरकार इसकी सूधा लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय भाजपा को भारी पड़ेगा। पूर्व सीएम ने प्रियंका गांधी को राजनीति में लाने  से देश के कांग्रेस कार्यकर्ता ओं में उत्साह का माहौल  है। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो राहुल गांधी ने आम कार्यकर्ताओं की मांग को पूरा किया है और प्रियंका गांधी के आने से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में अंदरखाने घबराहट पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2019 के चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.