बर्फ से लकदक हुईं नैनीताल की चोटियां

निचले इलाकों में भी बर्फबारी, पर्यटकों में उत्साह

0

नैनीताल। गुरुवार देर रात मौसम का मिजाज बिगड़ने के साथ ही बारिश के कारण नैनीताल के उच्च इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। वहीं शुक्रवार को दोपहर करीब 11 बजे के आसपास फिर जिले भर में फिर बारिश शुरू हो गई। इसके साथ नैनीताल के निचले इलकों में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में सरोवर नगरी पहुुंचे पर्यटकों में उत्साह देखने को मिला। कुमाऊं में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्र व तराई-भाबर के अधिकांश इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही। मुत्तफेश्वर में पिछले एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान काफी कम रहने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शुक्रवार की सुबह मुत्तफेश्वर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.1डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि हल्द्वानी-पंतनगर में न्यूनतम तापमान 7.1 रिकॉर्ड किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.