रुद्रपुर राइजिंग ने की महापुरूषों की प्रतिमाओं की सफाई
रुद्रपुर। रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने स्वच्छता व जन जागरूक अभियान के तहत आज शहर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों की साफ सफाई की। मेयर रामपाल ने राइजिंग के ग्रीन सिटी क्लीन सिटी अभियान की प्रशंसा करते हुए हर सहयोग देने का आश्वासन दिया। रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन द्वारा पिछले कई बर्षो से 26 जनवरी व 15 अगस्त के मद्देनजर शहर में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों की साफ सफाई की जाती है। इस कड़ी में राइजिंग टीम ने आज भी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, इंद्रा गांधी, डाक्टर भीम राव अम्बेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,महाराजा अग्रसेन,श्यामा प्रसाद मुखर्जी व राम सुमेर शुक्ला की प्रतिमा स्थलों की साफ सफाई की।मेयर रामपाल ने ना सिर्फ राइजिंग के इस अभियान में भागेदारी की वरन श्रमदान भी किया।उन्होंने रुद्रपुर राइजिंग के अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि रुद्रपुर राइजिंग ने शहर को ग्रीन सिटी क्लीन सिटी बनाने की अभिनव पहल की है। शहर के नागरिकों को ना सिर्फ ऐसे अभियानों में भागेदारी करनी चाहिए वरन अपने स्तर पर भी रुद्रपुर को स्वच्छ बनाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ व हरा भरा बनाने के राइजिंग के हर अभियान को नगर निगम पूर्ण सहयोग देगा। संस्था अध्यक्ष विजय आहूजा ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा 26 जनवरी को सुबह 11 बजे महावीर जैन वाटिका में झण्डारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अभियान में सचिव हरीश चैधरी,अजमेर सिंह, सचिन आनंद,प्रदीप गुप्ता,अभिनव गुप्ता,राम अधिकारी,राजू विष्ट,पुनीत जुनेजा ,शोभित राय,राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।