रुद्रपुर। मोहल्ला संजयनगर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में पिछले कई वर्षों से लघु रोजगार कर रहे फड़ व्यवसायियों ने वार्ड पार्षद बबिता बैरागी की अगुवाई में नगर निगम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया जिसके पश्चात विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ उन्होंने निगम के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का शीघ्र समाधान करने को कहा। विधायक ठुकराल ने कहा कि मंदिर परिसर में रोजगार कर रहे लघु व्यवसायियों को किसी भी दशा में उजड़ने नहीं दिया जायेगा और जिस व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण बताकर लघु व्यवसायियों को हटाने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी है उससे भी वार्ता की जायेगी। संभवतः किसी गलतफहमी के चलते याचिका दायर की गयी। रोषित लघु व्यवसायियों का कहना था कि वह पिछले करीब चार दशकों से मंदिर परिसर के मैदान में फड़ लगाकर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि निगम के कुछ कर्मचारियों द्वारा दुकानदारों से फड़ लगाने से मना किया गया तथा मैदान खाली करने के लिए कहा गया जिससे उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। व्यवसायियों का कहना था कि मंदिर कमेटी पर उनका पूरा विश्वास है। उनके द्वारा न्याय दिया जायेगा। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि न्यायालय द्वारा व्यवसायियों को उजाड़ने से संबंधित कोई आदेश नहीं दिया गया है। जिस व्यक्ति द्वारा उच्च न्यायालय में मंदिर परिसर में अतिक्रमण बताकर लघु व्यवसायियों को हटाने की मांग की गयी है उससे भी बातचीत की जायेगी साथ ही मेयर एवं निगम के अन्य अधिकारियों से भी इस संबंध में गहन मंथन किया जायेगा। इधर निगम के कर्मचारियों का कहना है कि मंदिर परिसर में अतिक्रमण नहीं है, यहां लघु व्यवसायी दिन में कारोबार कर शाम को अपना सामान समेट लेते हैं। अतिक्रमण के संदर्भ में मंदिर कमेटी द्वारा भी आज तक कोई शिकायत नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मौके पर जाकर जांच की गयी लेकिन लघु व्यवसायियों को इससे गलत फहमी हो गयी। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा उच्च न्यायालय में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी। इस दौरान विकास मल्लिक, मानस बैरागी, विमला, उर्मिला, विनय चैधरी, बाबू मंडल, विरमा, सुषमा सरकार, रंरजीत, नीरू साना, कृष्णा ढाली, तरू अधिकारी, नारायण सरकार, रेशमा सागर, रीता, तपन शील, सनातन, अर्चना, तुषार राय, परितोष देवनाथ, सुपद, विकास, मधुचरन राय, कालीपद, प्रभाष, मिंटू ढाली, आनंद शर्मा, बंटी कोली, रामकुमार गुप्ता,मदन, समीर, गौरांगी, राम मोहन, तरूण, महेश, तपन, विकास, गोपाल, खोखन, टिंकू, सहदेव, हीरा मोहन, मान सिंह आदि शामिल थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.