उत्तर प्रदेश के 163 रिक्रूटों की हुई दीक्षांत परेड
रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से आये 163 रिक्रूटों के 6 माह के गहन प्रशिक्षण के पश्चात आज 31वीं वाहिनी पीएसी के परेड ग्राउण्ड में दीक्षांत परेड आयोजित की गयी। परेड की सलामी बतौर मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र अजय जोशी ने ली। उन्होंने सभी प्रशिक्षित रिक्रूटों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान जिस प्रकार से विभिन्न क्षेत्रें से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कीं उसका पुलिस में अपने दायित्वों के दौरान निष्ठा से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षित रिक्रूट अनुशासित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा इस प्रशिक्षण केंद्र व उत्तर प्रदेश पुलिस का गौरव बढ़ायेंगे। प्रशिक्षण के दौरान रिक्रूटों को विधान, पुलिस नियम, प्रशासन, पुलिस रेगुलेशन, माइनर एक्ट, पुलिस एवं समाज, मानव व्यवहार व व्यक्तित्व विकास आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही पुलिस दूर संचार, आपदा प्रबंध, कम्प्यूटर, साइबर क्राइम एवं सर्विलांस, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं प्राथमिक उपचार, फारेंसिक साइंस, अधिसूचना व बम डिस्पोजल उपकरणों आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी। इससे पूर्व सभी रिक्रूटों ने मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि श्री जोशी को सलामी दी। इस दौरान प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूटों व सर्वोत्तम अधिकारी रिजर्व आरक्षी व कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान एसएसपी वरिंदर जीत सिंह, 31वीं वाहिनी सेनानायक शिववर्धन पाल, 46वीं वाहिनी सेनानायक सुखवीर सिंह, उपसेना नायक ज्ञान सिंह नेगी, आरआई राजेश बिष्ट, सूबेदार मेजर दिनेश उपाध्याय, ललित देवड़ी,गिरीश जोशी, दयानंद, बालम सिंह, दीपा आर्या, रूचि चैधरी, आरसी तिवारी, खुर्शीद अली, अजय शर्मा सहित कई अधिकारी, कर्मचारी व परिजन मौजूद थे।
परेड में कई रिक्रूट व अधिकारी सम्मानित
रूद्रपुर। पीएसी परिसर में आज आयोजित दीक्षांत परेड के दौरान प्रशिक्षण कार्यकाल के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कई रिक्रूटों व अधिकारियों को डीआईजी कुमाऊं अजय जोशी ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में अजय,सुमित नैन,अमित कुमार, मोनू, आकाश मलिक, राहुल भाष्कर, शुभम चैधरी, गोविंदा, गजेंद्र सिंह, संदीप सागवान, कुलदीप, नीरज, नितिन, दीपक, विकास रावत, विशेष राठी, लक्ष्मी दत्त जोशी, गौरव कुमार, बालम सिंह बजेली, ललित सिंह देवड़ी, आरटी सी मेजर रमेश चंद्र शर्मा व प्रतिसार निरीक्षक राकेश बिष्ट शामिल है।